भारतीय सेना ने कराया 106 वर्ष पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, आम जनता को पूजा पाठ करने के लिए कपाट खोले
जम्मू कश्मीर। गुलमर्ग में दशकों से बन्द पडे 106 वर्ष पुराने शिव मंदिर को भारतीय सेना ने कराया जीर्णोद्धार। अब इस मंदिर के आम जनता के लिए फिर से कपाट खुलवा दिए हैं।
गुलमर्ग में बने 106 साल पुराने शिव मंदिर को राजा हरी सिंह की पत्नी द्वारा बनवाया गया था। वह स्वयं इसमें पूजा अर्चना करने के लिए आया करती थी। इस मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों में गहरी आस्था है।
गुलमर्ग में भारतीय सेना की बटालियन ने स्थानीय लोगों की मदद से इस पुराने शिव मंदिर की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया है। और अब इसको आम जनता को पूजा पाठ करने के लिए खोल दिया गया है।
यही मंदिर 1974 की प्रसिद्ध हिंदी फिल्म ‘आप की कसम’ में दिखाया गया था। “जय जय शिव शंकर” गाना इसी शिव मंदिर के आसपास फिल्माया गया था।