राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने ट्रेन रोकी पटरी उखाड़ने की कोशिश महापंचायत खत्म होने के बावजूद विरोध पर अड़े लोग

0
118
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़                              

राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने ट्रेन रोकी पटरी उखाड़ने की कोशिश महापंचायत खत्म होने के बावजूद विरोध पर अड़े लोग 

जयपुर। राजस्थान मैं गुर्जर महापंचायत खत्म होने के बाद समाज के लोगों ने भरतपुर के पीलूपुरा भरतपुर में ट्रेन रोक दी भीड़ पटरियों पर पहुंची और कोटा मथुरा पैसेंजर गाड़ी को रोक दिया दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया गया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों  द्वारा पटरियों को भी उखाड़ने की  कोशिश की गई। ट्रैक महापंचायत स्थल से मात्र 150 मीटर की दूरी पर था।गुर्जर समाज के द्वारा सरकार को आज यानी रविवार तक का अल्टीमेटम दिया गया था। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने कहा था कुछ लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि हम सरकार के खिलाफ ही रहेंगे। और बोलेंगे लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब सरकार बिना किसी महापंचायत और आंदोलन के टेबल पर बात करने के लिए तैयार है तो महापंचायत क्यों?पटरियों पर पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों का कहना था की महापंचायत बुलाई क्यों थी? जो शहीद हुए हैं उन्हें कोई फर्क नहीं है आज तक संभाल नहीं की गई है। युवाओं का एक स्वर से कहना था की सरकार तुरंत फैसला ले। बीजेपी रातों रात नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला कर सकती है तो हमें नवीं सूची में क्यों नहीं डाला जा सकता? बता दें कि राजस्थान में गुर्जर समाज द्वारा पीलूपुरा में आरक्षण की मांग लेकर रविवार महापंचायत बलाई गई थी। महापंचायत समाप्त होने के बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए और सरकार से अपनी मांग को तत्काल मानने की मांग को लेकर ट्रैक पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक लोग ट्रैक पर जमा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here