थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे/स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 मंगलसूत्र दो टुकड़ों में टूटा हुआ,लूट की घटना से संबंधित 7,000/-रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त 1 स्कूटी बरामद

0
22
                रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी  न्यूज़                            

थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे/स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 मंगलसूत्र दो टुकड़ों में टूटा हुआ,लूट की घटना से संबंधित 7,000/-रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त 1 स्कूटी बरामद  
गाजियाबाद। शनिवार को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत बीएसएनएल एक्सचेंज कट के आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्ति बीएसएनएल कट के दूसरी तरफ से आते दिखाई दिये । जिनको चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके और अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर तेजी से वापस भागने लगे शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया, तो पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशों के द्वारा स्कूटी को तेजी से भगाने के कारण फिसल कर गिर गई ।  पुलिस पार्टी को पीछे आते देख भाग रहे बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके पर पकड़ा गया । घायल बदमाश का नाम करन पुत्र विजयपाल निवासी कबूल नगर बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है तथा तथा दूसरे बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम सुशील शर्मा पुत्र विजेंद्र शर्मा मूल निवासी ग्राम समय नगर थाना शिशोली जिला मेरठ हाल निवासी गली न 11 भगवती नगर गोकुलपुरी दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष बताया  गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक उपरोक्त द्वारा कुछ दिन पहले यह मंगलसूत्र किसी महिला से छीना गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता1. करन पुत्र विजयपाल निवासी कबूल नगर बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष।2. सुशील शर्मा पुत्र विजेंद्र शर्मा मूल निवासी ग्राम समय नगर थाना शिशोली जिला मेरठ हाल निवासी गली न 11 भगवती नगर  गोकुलपुरी दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष।   बरामदगी का विवरण1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 मंगलसूत्र दो टुकड़ों में टूटा हुआ, लूट की घटना से संबंधित 7,000/- रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त 1 स्कूटी बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास 1. गिरफ्तार अभियुक्त करन उपरोक्त के विरुद्ध गाजियाबाद व एनसीआर में लूट स्नेचिंग आदि से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। 2. गिरफ्तार अभियुक्त सुशील उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here