पुलिस आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारीगणों को थानों के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित करते हुए सभी थानों के भवनों का जीर्णोद्धार कर पुलिसकर्मीयों एवं आगन्तुकों के लिए बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद।मंगलवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, समस्त पुलिस उपायुक्त व समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारीगणों को थानों के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित करते हुए सभी थानों के भवनों का जीर्णोद्धार कर पुलिसकर्मीयों एवं आगन्तुकों के लिए बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त थानों क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।