
सात मई को होगा आपातकालीन स्थिति में काल्पनिक हवाई हमला / वृहद मॉकड्रिल हेतु वृहद जागरूकता कार्यक्रम
मॉकड्रिल व ब्लैक आउट की तैयारियां पूर्ण, स्थानों का किया चयन
सुरक्षा के मद्देनज़र मॉकड्रिल, ब्लैक आउट व सायरन को समझना और उसका पालन करना अति आवश्यक
गाजियाबाद। भारत सरकार गृह मंत्रालक, महानिदेशालय अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में एक काल्पनिक वृहद मॉकड्रिल हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये है। उक्त के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित विभागों के अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए अपेक्षा की गयी है कि वह आपातकालीन स्थिति में काल्पनिक हवाई हमला / वृहद मॉकड्रिल हेतु अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम एवं दायित्वों के रूप में कार्यों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा काल्पनिक हवाई हमले से बचाव हेतु अपने स्तर से सायरन / Public address system/ Radio stations /Wireless Transmitter/ local radio etc संबंधी उपकरणों को क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को क्रियाशील एवं नागरिकों को चिकित्सा संबंधी सेवाएं प्रदान करना तथा मॉकड्रिल के दौरान पर्याप्त एम्बूलेंस मय चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चत करें। इसके अतिरिक्त हवाई हमले के बचाव के संबंध में सेवा भाव एवं राष्ट्रहित में जागरूकता प्रचारित एवं प्रसारित करें, जिससे अफवाह इत्यादि न फैले।
मॉक ड्रिल हेतु कुछ चयनित स्थानदिनांक 07.05.2025 को आयोजित नागरिक सुरक्षा स्कूलों/कालिजों में मॉकड्रिल किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमें नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के वार्डन/स्वयं सेवकों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ मॉकड्रिल में आपदा से बचाव हेतु जागरूक कर निर्देश दिये गये है। उक्त के अनुपालन में नगर के 10 स्कूलों में छात्र-छात्राओं एन.सी.सी कैडेटस आदि को हमले से बचाव के संबंध में जागरूक करने हेतु पूर्वान्ह 10:00 बजे से मॉकड्रिल आयोजित की जायेगी। चयनित स्कूल/कॉलेजों में:—* नगर पालिका इण्टर कालिज नवयुग मार्किट* शंभू दयाल इण्टर कालिज जी.टी. रोड़* गुरू नानक इण्टर कालिज लोहिया नगर* सेठ मुकुंद लाल इण्टर कालिज अम्बेडकर रोड़* राजकीय कन्या इण्टर कालिज विजय नगर* जे.के.जी इण्टर कालिज, विजय नगर* स्वामी विवेकानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर राजेद्र नगर* खेतान पब्लिक स्कूल सै०-5 राजेन्द्र नगर साहिबाबाद* नगर पालिका इण्टर कालिज स्टेशन रोड़ साहिबाबाद* पदमश्री एन.एन.मोहन पब्लिक स्कूल वसुन्धरा सै0-5 गाजियाबाद।चिन्हित स्कूलों में मॉकड्रिल के दौरान छात्रों को न केवल सायरन और ब्लैकआउट के बारे में बताया जाएगा, बल्कि उन्हें आपदा के समय सुरक्षित निकासी, प्राथमिक उपचार, और सामूहिक सहयोग जैसे कौशल भी सिखाए जाएंगे। वहीं, सोसाइटीज में रहने वालों के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे, जहां उन्हें बताया जाएगा कि कैसे अपने परिवार और पड़ोसियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
मॉकड्रिल के प्राथमिक उद्देश्य* हवाई हमले की चेतावनी प्रणालियों की प्रभावशीलता का आंकलन करना।* भारतीय वायु सेना के साथ हॉटलाइन/रेडियो संचार लिंक का संचालन करना।* नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यात्मकता का परीक्षण करना।* शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण देना।* क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान।* महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को शीघ्र छद्मावरण (camouflage) का प्रावधान ।* वार्डन सेवाओं, अग्निशमन, बचाव कार्यों और डिपो प्रबंधन सहित नागरिक सुरक्षा सेवाओं की सक्रियता और प्रतिक्रिया की पुष्टि करना।* क्रैश ब्लैक आउट उपायों के कार्यान्वयन का आंकलन करना।* निकासी योजनाओं की तैयारी और उनके क्रियान्वयन का मूल्यांकन करना।
ब्लैक आउट हेतु चयनित स्थानदुश्मन द्वारा हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सडक तथा नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु उनकी विद्युत (बिजली) बन्द रखना ब्लैक आउट (प्रकाश प्रतिबन्ध) कहलाता है।एम०बी०गर्ल्स इण्टर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद में प्रातः 10-00 बजे तथा लेण्ड काफ्ट सोसायटी एन0एच0-24 गाजियाबाद पर सायं 08-00 बजे मॉकड्रिल/ब्लैक आउट हेतु जागरूकता कार्यकम प्रस्तावित किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी महोदय, समस्त अधिकारीगण एवं एजेंसियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त ब्लैक आउट सेवियर पार्क कटोरी मिल मोहन नगर, वी०वी०आई०पी० सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन व एपैक्स द फ्लोरस सोसायटी सै0-18 वसुन्धरा गाजियाबाद में प्रस्तावित किया गया है। जिसमें नागरिकों के बचाव सम्बन्धी आपातकालीन विधियों का अभ्यास / प्रदर्शन किया जायेगा।
सायरन का रहस्यतीन ध्वनियां, तीन संदेशमॉक ड्रिल का सबसे रोचक हिस्सा है सायरन की भाषा। ललित जसवाल ने बताया, “हम लोगों को समझाएंगे कि सायरन सिर्फ शोर नहीं, बल्कि एक कोड है।पहला सायरन: खतरे की आहट, सतर्क हो जाओ।दूसरा सायरन: तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं।तीसरा सायरन: खतरा टला, लेकिन सावधानी बरतें।यह कोड न केवल हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में मदद करेगा, बल्कि लोगों में समयबद्ध कार्रवाई की समझ भी विकसित करेगा। सायरन की इन ध्वनियों को सुनकर लोग घबराएंगे नहीं, बल्कि सही कदम उठाएंगे—यह है इस मॉक ड्रिल का असली मकसद।
निम्न महत्वपूर्ण बिन्दु* हवाई हमले के समय चेतावनी देने वाले सायरन बजाना।* बचाव हेतु नागरिकों/छात्रों को नागरिक सुरक्षा द्वारा ट्रेनिंग दिया जाना।* ब्लैक आउट (यानि बिजली बन्द करना) जिससे दुष्मन टारगेंट न देख सकें।* हवाई हमले के समय प्लॉट / प्रतिष्ठानों में छिपाने के उपाया करना।* व्यक्तियों के लिये निकासी योजना बनाया जाना, उसका प्रशिक्षित कराया जाना।सात मई को होगा आपातकालीन स्थिति में काल्पनिक हवाई हमला / वृहद मॉकड्रिल हेतु वृहद जागरूकता कार्यक्रम
मॉकड्रिल व ब्लैक आउट की तैयारियां पूर्ण, स्थानों का किया चयन
सुरक्षा के मद्देनज़र मॉकड्रिल, ब्लैक आउट व सायरन को समझना और उसका पालन करना अति आवश्यक
गाजियाबाद। भारत सरकार गृह मंत्रालक, महानिदेशालय अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में एक काल्पनिक वृहद मॉकड्रिल हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये है। उक्त के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित विभागों के अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए अपेक्षा की गयी है कि वह आपातकालीन स्थिति में काल्पनिक हवाई हमला / वृहद मॉकड्रिल हेतु अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम एवं दायित्वों के रूप में कार्यों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा काल्पनिक हवाई हमले से बचाव हेतु अपने स्तर से सायरन / Public address system/ Radio stations /Wireless Transmitter/ local radio etc संबंधी उपकरणों को क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को क्रियाशील एवं नागरिकों को चिकित्सा संबंधी सेवाएं प्रदान करना तथा मॉकड्रिल के दौरान पर्याप्त एम्बूलेंस मय चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चत करें। इसके अतिरिक्त हवाई हमले के बचाव के संबंध में सेवा भाव एवं राष्ट्रहित में जागरूकता प्रचारित एवं प्रसारित करें, जिससे अफवाह इत्यादि न फैले।
मॉक ड्रिल होगा।