
गाजियाबाद थाना नंदग्राम टीम ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से एक को पुलिस की गोली लगी है।एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार पांच मई को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला द्वारा बताया गया था कि दोपहर 2:00 बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसके कान के कुंडल लूट लिए थे। पुलिस की जांच के दौरान रोटरी गोल चक्कर के पास से दो संदिग्ध बाइक सवार मिले रोकने पर वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े जाने पर दोनों ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। बदमाशों ने बताया कि लूट का माल गौशाला के पास कच्चे रास्ते पर छुपाया है। माल बरामद करने के लिए जब पुलिस आरोपी सोहेब को लेकर गई तो उसने पेड़ के पीछे छुपाए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से सोहेब घायल हो गया।