
गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस द्वारा अभियान चला कर ऐसे लोगों का किया जा रहा है चालान गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक शराब ठेकों के आसपास,सड़क के किनारे,सड़क के किनारे गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत दिनांक 22 फरवरी 2025 को ऐसे 635 व्यक्तियों, जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था, जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों/आमजनों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था, उक्त सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। हिरासत में लिए गए सभी लोगों का मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है। उक्त अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस द्वारा अब तक हजारों की संख्या में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों का पुलिस एक्ट 34 के तहत पुलिस द्वारा चालान किया जा चुका है। गाजियाबाद पुलिस के इस कार्य की जनपद में काफी सराहना हो रही है।