
गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी से सटे लोनी में जीडीए नई टाउनशिप योजना लाने की तैयारी कर रहा है। जोन आठ में आने वाले इस क्षेत्र में जमीन के सर्वे के लिए टीम गठित करने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां ग्रुप हाउसिंग के लिए प्लॉट काटे जाएंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा से लोनी क्षेत्र सटा हुआ है। यहां से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा लोनी तक मेट्रो पहुंच चुकी है। और लोनी से बागपत रोड पर मेट्रो का ट्रैक बिछाने की तैयारी तेजी से हो रही है । आवास विकास की मंडोला विहार योजना भी यहां लांच हो चुकी है। इसके अलावा यूपीसीडा द्वारा ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी में औद्योगिक, व्यवसायिक और रिहायशी क्षेत्र भी यहां विकसित किया गया है। क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए अब प्राधिकरण भी यहां आवासीय योजनाएं लाने की योजना बना रहा है। प्राधिकरण की ओर से जोन के लिए अलग से कार्यालय और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अलग से दस्ते का गठन किया गया है।
चिन्हित कर जमीन से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
लोनी क्षेत्र में नई टाउनशिप लाने से पहले पूरे क्षेत्र में जमीन पर हुए अवैध कब्जे और अतिक्रमण का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद स्थलीय निरीक्षण कर जमीन चिन्हित की जाएगी। दिल्ली-देहरादूर एक्सप्रेसवे से 10-15 मिनट की दूरी पर स्थित गांवों की जमीन की पैमाइश कराकर जमीन लेकर योजना को शुरू किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने के लिए दस्ते का गठन किया गया है।
छोटे भूखंड भी काटे जाएंगे
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह का कहना है कि लोनी में भी नई टाउनशिप योजना लाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां आम लोगों के बजट को ध्यान में रखकर छोटे-छोटे प्लॉट भी काटे जाने की योजना है। हर किसी को आवास मिल सके इसके लिए प्राधिकरण प्रयास कर रहा है। आवासीय योजना के साथ ही व्यवसायिक योजनाओं को भी लांच किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मॉल के लिए भी भूखंड काटे जाएंगे।
योजनाओं के आने से प्राधिकरण की भी बढ़ेगी आय
योजनाओं के आने से प्राधिकरण की भी आय में इजाफा होगा। लोनी में पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जीडीए की है। निर्माण के लिए नक्शा पास कराने से भी निगम की आय में इजाफा होगा।