
मुज़फ्फरनगर। लिफ्ट लेकर जिओ कंपनी के मैनेजर का अपहरण मारपीट कर लूट करने के बाद अर्धनग्न अवस्था में हाईवे पर फेंका पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।जनपद के तितावी इलाके मे बदमाशों ने कार सवार जिओ कम्पनी के मैनेजर विपिन मलिक निवासी शामली को किडनेप कर बंधक बना यातनाएं दी। विपिन मेरठ मे तैनात हैं। मुज़फ्फरनगर के शामली रोड पर बदमाश लिफ्ट लेकर गाडी मे बैठे थे। दोनों बदमाश उन्हे जंगल मे बनी ट्यूबवेल पर ले गए। पीड़ित ने बताया कि वहां पर 4 अन्य लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने पिटाई करते हुए लूट की। अर्धनग्न अवस्था मे हाथ पैर बांधकर बदमाश उसे हाईवे पर फेंक गए। पुलिस को उसकी कार से कुछ आपत्ति जनक सामान मिला हैं। जिसको लेकर पुलिस इस मामले को कुछ अन्य बिन्दुओ से जुड़ा होना मान रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।