
पति के भाइयों व उनके दोस्त ने धर्म बदलकर प्रेम विवाह करने वाली युवती की हत्या कर दी
संभल। गुलिस्ता नमक मुस्लिम युवती ने अपने घर परिवार व धर्म को त्याग कर 3 बच्चो के पिता पीतम सिंह विवाह रचाया। सात फेरे लिए नाम बदलकर गुलिस्ता से रजनी रखा। मगर जब उसे यह उम्मीद नहीं होगी कि उसी पीतम का परिवार उसकी जान ले लेगा? प्रीतम पहले से ही शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे थे। उसने गुलिस्ता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। और गुलिस्ता का नाम बदलकर रजनी रख दिया गया। पहले से ही शादीशुदा पीतम के सगे भाई दलवीर व अजय के साथ इनके दोस्त मुस्तफा ने बहाने ने गुलिस्ता उर्फ़ रजनी को मेरठ बुलाया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद लाश को बोरे मे पैक करके जंगल मे फेंक दिया। किसी ने जंगल में बोर में बंद लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया। और इस संबंध में अपने दो भाई व उनके दोस्त को नाम जज करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम के बाद पीतम ने शव का हिन्दू रीति रिवाज़ से दाह संस्कार किया। तीनों नामज़द फरार अभी तक हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही ह