0
11

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक/जन वाणी न्यूज़

ससुरालियों ने युवक को जिंदा जलाया मौत

गाजियाबाद। शुक्रवार को थाना साहिबाबाद पर डायल 112 पर पसौंडा निवासी मो0 साजिद के द्वारा यह सूचना दी गई कि दानिश नाम के युवक को उसके ससुराल वालो ने जलाकर के मार डाला है । इस पर सूचना दाता से बात की गई। जिससे पता चला कि दानिश का विवाह 4 वर्ष पूर्व मुस्कान पुत्री सनाकत अली निवासी डी ब्लॉक शहीद नगर के साथ सम्पन हुआ था । कल जब वह अपने ससुराल पहुंचा था अपनी पत्नी से मिलने के लिये उसी दौरान ससुराल वालो से विवाद होने पर उन्होने तेल डालकर के उसे आग लगा दी । उसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया था । दौराने ईलाज जहां आज उसकी मृत्यु हो गई । उसकी इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम को जीटीबी अस्पताल दिल्ली पोस्टमॉर्टम हेतु रवाना किया गया तथा मौके पर जाकर के मौका मुआयना किया गया। ससुराल में उपस्थित 3 व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया है । उनसे पूछताछ की जा रही है । इसमें पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त करके अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here