रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वानी न्यूज़ गाजियाबाद। लोनी तहसील क्षेत्र में भारी पैमाने पर हो रहा है अवैध खान। इसको लेकर किसान मजदूर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने तहसील दिवस पहुंचकर अपर जिलाधिकारी ई से शिकायत की है। तहसील दिवस में दिए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि खनन माफिया द्वारा यमुना की धार को मोड़कर बीच धार से बा नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते जलचरों का जीवन संकटमय होने के साथ-साथ अवैध खनन से अलीपुर बांध की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही बड़े पैमाने पर हो रहे वैध खनन से सरकार को राजस्व की भी भारी हानि हो रही है। किसानों ने पत्र में कहा है कि अवैध खनन के चलते गत वर्ष अलीपुर बांध टूट गया था। जिसके कारण ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य कालोनियां के अलावा बहुत बड़ी संख्या में कृषि क्षेत्र भी जल मग्न हो गया था। जिससे किसानों एवं उद्योगपतियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी इस ओर से आंख मूंदे हुए हैं। और बगैर किसी नियम कानून के अवैध खनन का धंधा क्षेत्र में जोरो से पनप रहा है। इसके अलावा किसानों द्वारा क्षेत्र में भारी पैमाने पर मिट्टी खनन होने का भी उल्लेख पत्र में किया गया है। किसानों के मुताबिक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूदाबाद मामले में सैकड़ो बीघा भूमि को अवैध खनन करके खनन माफिया ने 30 से 40 फुट गहरे गड्ढों में तब्दील कर दिया है। लोगों अपनी भूमि पर कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ऊंची जमीन कट कट कर गहरे गड्ढे में बरसात के टाइम मिट्टी बह कर चली जाती है। अवैध खनन होने के कारण रास्ते बहुत ऊंचे हो गए हैं, जो दोनों तरफ कट कर गिर जाते हैं। जिस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली या झोटा बुग्गी तो क्या पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया है। किसानों द्वारा चेतावनी दी गई है या तो अति शीघ्र प्रशासन द्वारा बालू और मिट्टी के अवैध खनन पर रोक लगाकर खनन माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए वरना वह इस अवैध कारोबार के विरुद्ध व्यापक आंदोलन चलाएंगे। किसान मजदूर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज त्यागी ने बताया की किसान इस गंभीर समस्या को लेकर एनजीटी में जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी गई है या तो अति शीघ्र अवैध खनन बंद हो वरना जल्दी ही इस विषय में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।