
मेरठ । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा सरधना फ्लाईओवर के पास चैकिंग की जा रही थी । इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर सरधना की तरफ भागने लगा। इसका पुलिस द्वारा इस व्यक्ति का पीछा किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में समय 4:35 बजे जंगेठी नाले की पटरी पर से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनुज मलिक पुत्र हरमिंदर निवासी ग्राम भगवानपुर थाना किठौर जनपद मेरठ बताया अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर (आला कत्ल) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है । गिरफ्तार घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है । गिरफ्तार अभियुक्त अनुज मलिक 8 जनवरी 2025 को ग्राम भोला की पूर्व प्रधान सोहनवीरी की गोली मारकर हत्या करने के मुकदमे में वांछित (मुख्य शूटर) चल रहा था । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
ग