
इसी चाकू का हुआ था इस्तेमाल
सामने आई तस्वीर में आप चाकू के आगे वाला धारदार नोकीला भाग देख सकते हैं। हमले के दौरान ये टूटकर एक्टर की पीठ में फंसा रह गया था और वो इसके साथ ही जैसे-तैसे खून से लथपथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। इसे सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने निकाला है। ये धारदार चाकू एक्टर की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर ही फंसा था, जिससे एक्टर की जान को खतरा था। इसके साथ ही एक्टर को इसके चलते पैरालिसिस होने का भी खतरा बना हुआ था। फिलहाल अब एक्टर के शरीर से इसे पूरी तरह निकाल दिया गया और वो सेफ हैं। इसी चाकू से एक्टर ने 6 वार किए थे, जिसमें से दो काफी गंभीर थी। रीढ़ की हड्डी के अलावा गर्दन और हाथ पर भी यही चाकू घोंपी गई थी।
कुछ इस तरह हुआ था हमला
एक्टर की मेड और मौके पर मौजूद चश्मदीद अरियामा अपना बयान देने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि घर में घुसे शख्स से उसकी नीयत पूछी गई तो उसने कहा कि उसे एक करोड़ चाहिए। अरियामा ने अपने बयान में बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई। उन्हें लगा कि करीना वहां है, लेकिन बाद में शक हुआ और वो वहां गई तो उन्हें पकड़ लिया और खामोश रहने को कहा। इसी बीच दूसरी मेड और सैफ भी आ गए। तभी हमलावर ने सैफ पर अटैक कर दिया।