रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ सोलन। हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। यह एफआईआर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली थाना में दर्ज हुई है। बता दें कि घटना 7 जुलाई 2023 की बताई गई है। दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने 13 दिसंबर 2024 को कसौली थाने में दोनों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। थाने में दर्ज कराई एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कसौली के एक होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया। राखी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्टर्स बनाने और बडोली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। और रेप के बाद उसे डरा धमका कर कमरे से बाहर निकाल दिया गया। महिला के अनुसार उसकी अश्लील फोटो खींचने के अलावा वीडियो भी बनाई गई इसके बाद पंचकूला में उसे कैसे में फंसने की कोशिश की गई । हिमाचल पुलिस ने हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष बडोली और सिंगर रॉकी पर आईपीसी की धारा 376 दी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोनल जनपद के परवाणू के डीएसपी मेहर पवार ने बताया कि बडोली और रॉकी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा चुकी है।