नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 – 20 25 के आम बजट को समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट समाज में नई ऊर्जा एवं उज्जवल भविष्य लाने वाला है। यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की प्रक्रिया में उत्प्रेरक का काम करेगा। साथ ही विकसित भारत की एक ठोस नींव रखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले इस महत्व पूर्ण बजट के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम को इस आम बजट को बनाने के लिए बधाई का पत्र बताया है।