रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़लखनऊ। प्रभात पांडे की मौत के मामले में, गुरुवार सुबह पुलिस कांग्रेस कार्यालय पहुंची। पुलिस के 60- 70 जवानों ने ऑफिस के अंदर तलाशी ली और लोगों से पूछताछ की। लगभग 1 घंटे तक पुलिस कांग्रेस कार्यालय में रही। इस दौरान पुलिस ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां प्रभात पांडे गिरे थे। पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश को अपने साथ लेकर गई थी। जब पुलिस दूसरे कार्यकर्ता द्वारिका को भी ले जाने लगी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए रोक दिया। दूसरी और गोरखपुर में प्रभात पांडे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शामिल होने पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया अजय राय वापस जाओ व हत्यारा पार्टी वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा की मौत कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी। देर रात पोस्टमार्टम के बाद प्रभात पांडे का शव गोरखपुर स्थित उसके घर पहुंचा। मां का इकलौते बेटे के शव को देखकर रो रो कर बुरा हाल था। वही प्रभात के पिता दीपक अपने आप को दोषी ठहरा रहे थे। बता दें कि बुधवार को लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान प्रभात की मौत हुई थी। प्रभात की मौत के उपरांत राहुल गांधी द्वारा एक्स पर लिखा था कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई है कांग्रेस के बब्बर शेर संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।