रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
संसद में अमित शाह बोले अब एक फैशन हो गया है आंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर अगर इतना नाम भगवान का लें तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाए
दिल्ली। संसद में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान पर चर्चा के दौरान कही गई उपरोक्त बातों पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। और कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। एक लंबे भाषण के इस अंश को लेकर ऐसा हंगामा हुआ कि संसद की कार्यवाही स्थगित करनी करनी पड़ी।
विपक्ष केंद्रीय गृहमंत्री के इस बयान में कह गए उक्त शब्दों को डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान बता रहा है। इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष को जवाब देने के लिए अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री ने कहा कि जिनके द्वारा जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया गया। उनके सिद्धांतों को दरकिनार किया, सत्ता में रहते हुए बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं, वे लोग आज बाबा साहेब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते है। उधर विपक्ष शाह के बयान को लेकर काफी हमलावर है।