आगरा में मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गांव के युवाओं को बेची जा रही नशीली दवाएं

0
16
            रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                            आगरा में मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गांव के युवाओं को बेची जा रही नशीली दवाएं
सैंया। मेन बाजार स्थित उपाध्याय मेडिकल स्टोर पर युवाओं को नशीली दवाएं खुलेआम बेची जा रही थी । सूचना पर ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी। एक ही डॉक्टर के पर्चे पर कई लोगों को बेची जा रही थी नशीली दवाएं
जांच टीम द्वारा डॉक्टर से पर्चे का सत्यापन कराने पर हुआ खुलासा। डॉ के नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही थी। मेडिकल स्टोर से गर्भपात की दवाएं भी बड़ी मात्रा में मिली। मेडिकल स्टोर संचालक विक्रय का रिकॉर्ड भी नहीं दिखा पाया। मेडिकल स्टोर से कुछ संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है, तथा दुकान को सीज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here