हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को भेजा जेल

0
48
        रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                    हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को भेजा जेल
सोनीपत। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लम्बित मामले में एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। सोनिया अग्रवाल पर पति-पत्नी का विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दे की शादी के बाद नीलम और उसके पति के बीच विवाद रहने लगा। नीलम ने 25 नवंबर 2024 को हरियाणा महिला आयोग में शिकायत की। हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने अनिल को अलग-अलग तारीखों पर मिलने को बुलाया। उल्लेखनीय है कि जींद के जुलाना के रहने वाले जेबीटी टीचर अनिल का पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने 12 दिसंबर को काउंसलिंग हुई। सोनिया अग्रवाल के पीए व ड्राईवर ने इस विवाद को निपटाने के लिए टीचर से 1 लाख की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत टीचर ने एसीबी को कर दी। एसीबी टीम ने हांसी निवासी ड्राइवर को एक लाथ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने सोनिया अग्रवाल को जेल भेज दिया तथा ड्राइवर कुलबीर को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here