गाजियाबाद थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक शातिर स्नैचर गिरफ्तार

0
13
             रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  /जन वाणी न्यूज़                              थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक शातिर स्नैचर गिरफ्तार
गाजियाबाद । रविवार को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत डीएलएफ स्कूल के सामने डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने जिसको चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया। जिस पर वह व्यक्ति नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मुड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। इस पर पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के कारण मोटरसाइकिल सर्विस रोड पर ब्रेकर होने के कारण फिसल कर गिर गई। और पुलिस पार्टी को पीछे आते देख भाग रहे बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी पर फायर कर रहा बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त‌ का नाम व पता
सलमान पुत्र इमरान निवासी डी-403 गली नंबर 01 जनता कालोनी वैलकम दिल्ली उम्र 20 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त पर दिल्ली व गाजियाबाद में आर्मस एक्ट , लूट व चोरी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।
बरामदगी का विवरण
1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here