धर्मपाल ब्यूरो चीफ सीतापुर /जन वाणी न्यूज़। सीतापुर। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने हाथगोले सहित अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश मानपुर थाने का हिस्ट्री सीटर बताया गया है। मुखबिर की सूचना पर लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस क्राइम ब्रांच किशनगढ़ ने घेराबंदी चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के मुताबिक नेरिया मोड़ के निकट पुलिस ने एक व्यक्ति को बगैर नंबर की मोटरसाइकिल पर आता देख रोकने का इशारा किया। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। और भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए की गई फायरिंग में बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ करने पर बदमाश की पहचान रफाकत पुत्र मुन्ना खान निवासी ग्राम बकरियां थाना मानपुर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति शातिर अपराधी है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त चोरी, नकबजानी, लूट आदि के मामलों का अभ्यसत अपराधी है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। और उक्त बदमाश के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी