
विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए थे और आरोप है कि उनके उकसाने पर लोगों ने सिर्फ इंस्पेक्टर की गाड़ी रोकी बल्कि उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। इस कारण
विधायक पी. कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति के विधायक पी. कौशिक रेड्डी को एक पुलिस अफसर को ‘धमकाना और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना’ भारी पड़ गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीआरएस विधायक पी कौशिक रेड्डी को हैदराबाद में उनके खिलाफ पुलिस के एक अफसर को धमकाने तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में विधायक को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश की हुजूराबाद विधानसभा सीट से विधायक कौशिक रेड्डी को गुरुवार को कोंडापुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। विधायक ने कहा है कि उनको अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जब विधायक को ले जा रही थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व मंत्री टी. हरीश राव समेत बीआरएस के कुछ नेताओं को भी पुलिस द्वारा उस समय हिरासत में ले लिया। जब वे लोग विधायक रेड्डी से मिलने उनके घर पर गए थे। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर रेड्डी और अन्य के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। सभी पर गैरकानूनी तरीके से एक स्थान पर एकत्र होने, सरकारी काम में बाधा डालने के लिए ताकत का इस्तेमाल करने, आपराधिक धमकी, गलत तरीके से रोकने, सार्वजनिक उपद्रव और दंगा करने का आरोप है।विधायक को इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोकना भारी पड़ गया।पुलिस के अनुसार, जब बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर जरूरी सरकारी कार्य से थाने से निकल रहे थे। तब विधायक रेड्डी की अगुवाई में कुछ लोगों ने पुलिस अफसर की गाड़ी को रोक लिया था। पुलिस का कहना कि थाने में किसी अन्य अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए कहे जाने के बावजूद रेड्डी ने अपने समर्थकों को उकसाया। पुलिस के मुताबिक, रेड्डी के द्वारा उकसाए गए लोगों ने न केवल इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोका ही नहीं बल्कि उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। और धमकाया भी। रेड्डी ने बुधवार को कहा कि वह अपना फोन टैप किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराने और जांच की मांग करने के लिए थाने गए थे।विधायक को फोन कॉल ट्रैक होने का शक था।
- बीआरएस के विधायक रेड्डी ने अपनी शिकायत में संदेह जताया कि उनके फोन कॉल टैप किए जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर का एक पुलिस अधिकारी ने अनाधिकृत रूप गिरफ्तार कराया है।