थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ 4 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
29
     नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़           

     लोनी।थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ 4 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के सहित दो अभियुक्त

    1. लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र रामपार्क से ऑटो से अवैध गांजा 4.800 किग्राम के साथ 2 अभियुक्तों गिरफ्तार ।1.खडमपुरी ब्रहमया पुत्र रमेश निवासी आनन्द चक्की जी ब्लाक रामपार्क ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उम्र-35 मूल पता आन्ध्रप्रदेश विशाखापट्टम थाना चारटाउन 2. मोहसिन पुत्र अबरारुद्दीन निवासी शनि मन्दिर के पास रामपार्क ट्रोनिका सिटी गाजियबाद उम्र-19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर ऑटो को सीज किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
    पूछताछ करने पर अभियुक्त खडमपुरी ब्रहमया ने बताया कि मै आंध्रप्रदेश से गांजा ट्रेन के माध्यम से लेकर आता हूँ तथा यहां पर मोहसिन के साथ मिलकर गांजा को छोटे-छोटे पैकेट में पैक करके आस-पास के क्षेत्रों में राह चलते व्यक्तियों को घूम फिरकर बेच देता हूँ । आज मैंने मोहिसन को 25000 हजार रूपये में गांजा बेचा था । हम दोनों गांजे को बेचकर मिले रूपये से अपने शौक पूरे करते है । हम लोग आज भी बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने हमको पकड़ लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here