रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान उग्र भीड़ द्वारा पथराव,आगजनी व तोड़फोड़ भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले किया लाठी चार्ज, भीड़ ने गाड़ियां फूंकी जमकर हुई इस हिंसा में दो लोगों की मौत। सभल। रविवार सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। और पथराव व आगजनी करने लगी। इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। अभी भी तनाव व्याप्त है। आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर हैं।बता दें कि रविवार सुबह 6 बजे जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद पहुंची थी। सर्वे टीम को देखकर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। लोगों का कहना था कि छुट्टी के दिन इतनी सुबह सर्वे की कार्रवाई क्यों की जा रहा है।जैसे ही सर्वे टीम आने की खबर फैली तो कुछ ही देर में लगभग एक हजार से ज्यादा लोग मस्जिद के बाहर एकत्र हो गए। लोगों की भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अडिग हो गई। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उग्र लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।अचानक से हुए पथराव के करण पुलिस को भागना पड़ा। जिस पर भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया। इस दौरान शरारती तत्वों ने भीड़ के बीच से पथराव कर दिया। भीड़ को तितर- बितर करने के लिएआखिरकार पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध करने के लिए लगभग एक हजार की संख्या में लोग एकत्र हो गए।उग्र भीड़ द्वारा सड़क पर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इनमें ज्यादातर सरकारी वाहन थे।पुलिस द्वारा आंसू गैस के गले दागने व लाठीचार्ज करने पर वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में सड़क पर चप्पल-जूते छोड़कर लोग भाग गए।न्यायालय द्वारा जामा मस्जिद का सर्वे कराकर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा था।रविवार को सर्वे करने के लिए टीम 5 दिन में दूसरी बार पहुंची थी। टीम में सरकारी वकील, हिंदू पक्ष के वकील, के साथ डीएम-एसपी, एसडीएम मस्जिद के अंदर गए। सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के आसपास पहले से ही पीएसी-आरआरएफ की टीम को तैनात किया गया था।टीम के साथ सरकारी वकील प्रिंस शर्मा, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण बिश्नोई भी अंदर गए थे। बता दें कि 19 नवंबर को हिंदू पक्ष द्वारा संभल की शाही जामा मस्जिद को श्री हरिहर मंदिर होने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायालय द्वारा मस्जिद का सर्वे करवाकर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। प्रशासन को 26 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करनी है। 29 नवंबर को इस पर सुनवाई होनी है।19 तारीख को हुए न्यायालय के आदेश के चार घंटे बाद प्रशासन ने सर्वे किया था। रविवार को टीम दोबारा सर्वे करने पहुंची थी। इस मामले में हिंदू पक्ष का कथन है कि बाबर के शासनकाल में 1529 में श्री हरि मंदिर को मस्जिद का रूप दिया गया। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है । पुलिस के मताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा । मौतों आंकड़ा बढ़कर तीन हुआ एक और व्यक्ति की मौत