वीडियो बाइट – भाष्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी। शुक्रवार को थाना लोनी बॉर्डर पर एक युवती द्वारा तहरीर दी गई कि कल रात्रि में जब वह अपनी बहन की ननद की सगाई में गई हुई थी, तो उसके बहनोई के रिश्तेदार प्रदीप तथा सुमित ने उसके साथ छेड़खानी की । विरोध करने पर उसके साथ व भाई धर्मेन्द्र के साथ कुछ अन्य लोगों ने भी मारपीट की है । पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है । प्रदीप को हिरासत में लिया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । वीडियो बाइट~श्री भाष्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार ।