धर्मपाल ब्यूरो चीफ सीतापुर / जन वाणी न्यूज़ सीतापुर। 12 दिन पहले जांच के दौरान खनन अधिकारी के साथ अभद्रता करने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें की गत 6 नवंबर को रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामकोट क्षेत्र के धनईखेड़ा में खनन अधिकारी को रात को 1:00 बजे मशीनों द्वारा भारी पैमाने पर अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना पर खनन अधिकारी जांच करने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान खनन अधिकारी को मौके पर जेसीबी मशीन, डंपर व ट्रैक्टर ट्राली खनन करते हुए मिले। इस दौरान अरजीत शुक्ला अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंच जाता है। और खनन अधिकारी वह उनके स्टाफ से बहस बाजी करते हुए अभद्रता करने लगता है। आरोप है कि इस दौरान अरजीत शुक्ला व उसके साथी खनन अधिकारी के स्टाफ से मोबाइल छीन लेते हैं । और गाली गलौज करते हैं। संबंध में खनन अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए अरजीत शुक्ला व उसके साथियों के विरुद्ध 6 नवंबर स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने इस संबंध में 12 नवंबर को मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी। घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस आरोपी अरजीत शुक्ला को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा मौका मुआयना कर डीएम को जांच सौंपी गई है।