
यह आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा GRAP 4 के लागू होने के दृष्टिगत ग़ाज़ियाबाद के सभी क्लास 12 तक की क्लासेज़ ऑन लाइन मोड पर ही अग्रिम आदेशों तक संचालित होंगी। ऑफ लाइन क्लासेज नहीं संचालित होंगी। इसके आदेश जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी किये गये हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के लिए है ।