थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में वाँछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
25
                      प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                                       थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में वाँछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद। जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को वादी अलतमस पुत्र सलीम कुरैशी निवासी मकन नंबर 326, मौहल्ला कुरैशियान पसौंड़ा द्वारा टीला मोड़ थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि रात्रि 11.00 बजे जब वह अपने घर के पास दुकान पर खड़ा था तभी मेरे पास सैफ खान, रिजबान,शहजाद, फाजिल, आबिद सभी लोग हथियार के साथ आये और मुझसे मारपीट व गाली गलौच करने लगे तथा विरोध करने पर मेरे ऊपर पिस्टल तान दी। और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी जिससे मेरे पास खड़े व्यक्ति हाजी नौशाद पुत्र अब्दुल अजीज को गोली लग गयी है ।
पुलिस में सूचना मिलते ही तत्काल टीमों का गठन कर मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों में से 1 अभियुक्त आबिद पुत्र करम इलाही निवासी मोहल्ला कुरैशियान छोटी मस्जिद के पास पसौंडा थाना टीलामोड़ गाजियाबाद को सिकन्दरपुर चौकी के पास यू टर्न से गिरफ्तार किया गया । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here