
जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को थाना साहिबाबाद पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अशोक लीलेंड कम्पनी चौकी क्षेत्र मोहननगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का मुआयना किया गया। मृतक के गले पर कट का एवं जानवरों द्वारा मांस को खाये जाने के निशान पाये गये। मृतक के शव का पंचायत नामा एवं अन्य विधिक कार्यवाही करायी गयी। मृतक अज्ञात के सम्बन्ध में आसपास के लोगों से जानकारी की गयी तो लोगो ने बताया कि मृतक व्यक्ति आस पास के स्थानों पर घूम फिर कर काफी समय से कबाड़ बीनने का काम करता है। और इस व्यक्ति को आस पास के लोग सरदार के नाम से जानते हैं। मृतक के पूरे नाम व पते की कोई जानकारी नही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में उफ निरीक्षक विपिन कुमार चौकी मोहननगर द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी। जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया।
मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आज शनिवार को उक्त घटना को कारित करने वाले 2 अभियुक्त 1.सागर पुत्र राजपाल निवासी ग्राम जटपुरा थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 44 वर्ष 2.हरिओम पुत्र लाल सिंह निवासी राजीव कालोनी थाना साहिबाबाद कमिश्नरेट गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम कलंजरी थाना जानी जनपद मेरठ उम्र करीब 54 वर्ष को राजीव कालोनी से नागद्वार जाने वाले रास्ते के पास बन्द पडी रीन्च फैक्टी मोहननगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित आलाकत्ल 1 चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त सागर व हरिओम ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यह बताया कि कबाड बीनने वाला मृतक नाम पता अज्ञात (जिसे लोग केवल सरदार के नाम से जानते है) जिसके नाम एवं पूरे पते की कोई जानकारी नही है जो क्षेत्र में आसपास के स्थानों पर घूम फिर कर कबाड़ बीनने का काम करता था। इसके साथी अभियुक्तग सागर व हरिओम भी इसके साथ कबाड़ बीनने का कार्य करते थे। अभियुक्त सागर अपनी झोपडी में एक महिला को पत्नी के रूप में अपने साथ रखता था। मृतक एवं दोनो अभियुक्तग साथ में शराब पीते थे करीब 10 दिन पूर्व मृतक सरदार उपरोक्त ने सागर के साथ रहने वाली महिला को अपने साथ भी शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिये कहा तो सागर इस बात को लेकर नाराज हो गया । 14/15 नवंबर की रात्रि को मृतक सरदार व दोनों अभियुक्तगणों ने मिलकर शराब पी तथा मृतक सरदार के साथ मारपीट कर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।