जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के सख्त आदेशों का हुआ पालन, बैंकों ने किये लम्बित आवेदन निस्तारित

0
20
              नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                            जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के सख्त आदेशों का हुआ पालन, बैंकों ने किये लम्बित आवेदन निस्तारित
हमें अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी एवं कर्त्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप योजनाओं को लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों को शत—प्रतिशत लाभान्वित किये जाने हेतु जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार बैंकों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए स्वीकृति व अस्वीकृति प्रदान की गयी।
बता दें कि 13 नवम्बर को महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवघोषित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवा योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन के संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जिला प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद — एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित किए गए आवेदनों पर बैंकों द्वारा की गई स्वीकृति निरस्तीकरण एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा की गई। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सख्ती से आदेश पारित किये गये कि जिन बैकों में आवेदन लम्बित है वे बैंक अधिकारी को 14 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे आवेदनों की प्रगति सहित सभागार में उपस्थित होकर सभी आवेदनों को निस्तारित करते हुए स्वीकृति या अस्वीकृत प्रदान करें यदि अस्वीकृति है तो कारण सहित बतायें।
प्राप्त आदेशों के क्रम में 14 नवम्बर से लगातार 16 नवम्बर 2024 तक बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, युनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में 14 नवम्बर को 14 आवेदन, 15 नवम्बर को 5 आवेदन व 16 नवम्बर को 10 आवेदनों का निस्तारण किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि भविष्य में किसी भी कारण से प्राप्त कोई भी आवेदन लम्बित नहीं रहना चाहिए। सरकार की मंंशानुरूप जनकल्याण की कोई भी योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हम सभी को अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी एवं कर्त्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here