कार्तिक पूर्णिमा मेला – 2024 मखदूमपुर मेरठ में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला/मॉकड्रिल का आयोजन किया गया

0
21
              नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                          कार्तिक पूर्णिमा मेला – 2024 मखदूमपुर मेरठ में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला/मॉकड्रिल का आयोजन किया गया ।
मेरठ । कार्तिक पूर्णिमा 13 नवंबर मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला/मॉकड्रिल आयोजित किया गया। मॉकड्रिल में एलपीजी गैस सिलेण्डर एवं टैन्ट में लगी आग को बुझाने के सम्बन्ध में मेला परिसर में उपस्थित दुकानदारों एवं निवास कर रहे लोगो को प्रशिक्षण दिया गया। और इस संबंध में पैम्फलेट वितरित कर जागरूक किया गया है। एवं अग्निशमन विभाग द्वारा मखदूमपुर मेला में संचालित दुकानों पर फायर एक्सटिग्यूशर, पानी रखवाये गये एवं प्राकृतिक रूप में मौजूद बालू का प्रयोग कर आग बुझाने के तरीके तथा मेला में अग्निसुरक्षा हेतु ‘‘क्या करे – क्या न करें’’ का पैम्फलेट वितरित कर अग्नि रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार किया गया है । मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ कार्यरत फायर कर्मियों की मीटिंग कर, निर्देशित किया गया कि मेला परिसर में लगातार अग्नि सुरक्षा के लिये प्रचार-प्रसार कर मेला में आये लोगो को जागरूक करते रहे तथा सर्तकता बनाये रखे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here