
नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
थाना भावनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक अवैध तमंचा मय कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार
- मेरठ। रविवार की रात्री थाना भावनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान पचपेङा ख्वाजापुर रो़ड से स्याल की ओर जाने बाले रास्ते पर ट्यूबवेल के पास चैकिंग पर से एक अभियुक्त नासिर पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम पचपेङा थाना भावनपुर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त जामा तलाशी लेने पर पैंट के दाहिने साइड़ में उरसा हुआ एक तमन्चा 315 बोर व 315 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 294/24 धारा 3/25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- नासिर पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम पचपेङा थाना भावनपुर जनपद मेरठ उम्र 27 वर्ष
- बरामदगी का विवरण
- एक अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 31बोर नाजायज बरामद ।
- अपराधिक इतिहास
- 1.मु0अ0सं0 294/24 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना भावनपुर मेरठ
- 2.मु0अ0सं0 290/19 धारा 41 द0प्र0स0 थाना भावनपुर मेरठ
- 3.मु0अ0सं0 120/23 धारा 342/395/412 भादवि मुण्डाली मेरठ
- 4.मु0अ0सं0 303/19 धारा 379/411 भादवि थाना मवाना मेरठ।