
गाजियाबाद। शनिवार को थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी व स्नैचिंग की घटना कारित करने वाले 3 अभियुक्तगण 1. सुमित कुमार पुत्र श्री राधेश्याम निवासी ग्राम खानपुर कलां थाना जिन्जाना जनपद शामली उम्र 20 वर्ष, 2. अजय कुमार पुत्र नारायण निवासी ग्राम खोक्सा थाना झिन्झाना जनपद शामली उम्र 19 वर्ष व 3. आमिर उर्फ अमित पुत्र नफीस निवासी मकान नंबर 304 गली नंबर 5 टेलीफोन एक्सचैंज के पास शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष को तुलसी निकेतन के पास ऑटो मार्केट से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी व स्नैचिंग किए हुए 6 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोबाइल फोन हम लोगों द्वारा राह चलते लोगों से छीने थे। तथा चोरी व स्नैचिंग के मोबाइल फोन बेचकर अपना खर्चा चलाते है । रविवार को इन मोबाइल फोनों को हम राह चलते लोगों को बेचने की फिराक में थे । हम लोग नशा करने के आदी है । अपने नशे की पूर्ति के लिए हम लोग चोरी व स्नैचिंग की घटना कारित करते है ।