रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल। जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश शातिर लुटेरा है। उक्त बदमाश के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा चुकी है, इस बदमाश पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मसूरी पुलिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को कुशलिया की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया तो वह बाइक को पीछे मुड़कर भागने लगा। कुछ दूर आगे चलकर उसकी बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर गया। पुलिस जब उसके पास पहुंची तो जमीन पर गिरे बदमाश ने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा मैं की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम बिलाल पुत्र हनीफ निवासी नेकपुर थाना मुरादनगर बताया है। पुलिस के अनुसार उक्त बदमाश एक्सप्रेस वे पर वाहनों से लूटपाट किया करता था बदमाश के कब्जे से पुलिस ने बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश बिलाल पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है। और इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है।