स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक सुधार हेतु बनाएं बेहतर प्लानिंग: इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी

0
10
          रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                              स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक सुधार हेतु बनाएं बेहतर प्लानिंग: इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी
गाजियाबाद। परियोजना निदेशक उ. प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में एचआईवी के उच्च प्रसार वाले क्षेत्रों में 10 जागरूकता स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके सफल संचालन और क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों तथा जनपद में एचआईवी/एड्स की रोकथाम और जन जागरूकता हेतु कार्यरत एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद जनपद में माइग्रेटरी पॉपुलेशन अधिक होने के कारण एचआईवी एड्स बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक होती है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और एचआईवी एड्स रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा नामित किए गए हैं टीआई/एनजीओ को आगामी सप्ताह में आयोजित होने वाले स्वास्थ शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जॉच करवाना सुनिश्चित करें तथा यूपीएसएसीएस की गाइडलाइन के अनुसार दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें। और प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद में एचआईवी/एड्स बीमारी की रोकथाम में लगे एनजीओ के कार्यों तथा उनकी रिपोर्टिंग एवं हाई रिक्स वाले क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ शिविरों की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नामित कर इनकी प्रत्येक महीने की रिपोर्ट रिव्यू कराए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एनजीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव ने विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों , समाजसेवी सुभाष गुप्ता, मीडिया प्रतिनिधि आशुतोष यादव, दिशा के प्रतिनिधियों तथा एनजीओ/टीआई के प्रतिनिधियों का मीटिंग में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद देते हुए जिला अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here