रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ नोएडा। थाना सेक्टर 24 वह थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के बाद पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनसे चोरी की मोटरसाइकिलें व अवैध हथियार बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 49 थाना पुलिस व सेक्टर 24 थाने की पुलिस संयुक्त रूप से सेक्टर 54 स्थित चौकी से सेक्टर 57 की रेड लाइट के बीच चौड़ा गांव पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर पांच व्यक्ति सेक्टर 34 के कट की और से आते दिखाई दिए। उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा भागते हुए इन बदमाशों का पीछा किया गया। इस दौरान बदमाशों की बाइक फिसल कर गिर गई। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को दबोच लिया। तीन बदमाशों ने जंगल की और भागने का प्रयास किया। जिनको पुलिस ने कांबिंग कर पकड़ लिया। घायल बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम सौरभ सिंह उर्फ हुकम (20) व विशाल गुप्ता उर्फ सिंगा (19) बताया। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किये है। इन दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी है इन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कांबिंग कर कर पकड़े गए तीन बदमाशों ने अपना नाम आकाश मौर्य, फैजान खान उर्फ छोटू व आकाश सिंह बताए। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। यह टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल इनके द्वारा सेक्टर 24 से चुराई गई थी। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध अग्रिम विधि कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक उक्त पांचों शातिर बदमाश है। यह लूट एवं छीनौती की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनका आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।