स्वॉट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा अवैध आतिशबाजी पटाखे बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार   

0
26
         नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़                                स्वॉट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा अवैध आतिशबाजी पटाखे बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार                                                  लोनी। टीला मोड़ क्षेत्र के फरुखनगर इलाके से थाना पुलिस व स्वट टीम द्वारा वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध आतिशबाजी पटाखों से भरी 25 प्लास्टिक की बोरी व 5 कार्टन (कीमत लगभग 2.5 लाख रु0) बरामद ।
दिनांक 29 अक्टूबर को ट्रांस हिंडन जोन स्वॉट टीम व थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान फरुर्खनगर स्थित पेरिस फार्म हाउस के सामने 2 व्यक्ति 1. इमरान पुत्र अयूब निवासी मक्का मस्जिद के पास असालतपुर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष 2. जुबैर पुत्र समैदीन निवासी मक्का मस्जिद के पास असालतपुर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष को अवैध आतिशबाजी पटाखों से भरी 25 प्लास्टिक की बोरी व 5 कार्टन (कीमत लगभग 2.5 लाख रु0) सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त इमरान पुत्र अयूब व जुबैर पुत्र समैदीन उपरोक्त हरियाणा से कम रेट पर पटाखों को खरीदकर लाते है तथा फरुर्खनगर लाकर फूटकर में उचित पैसों पर बेचकर अधिक से अधिक पैसे कमाते है तथा उन्हीं पैसों से अपने परिवार को पालन पोषण करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
इमरान पुत्र अयूब निवासी मक्का मस्जिद के पास असालतपुर थाना टीलामोड़ गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष ।
जुबैर पुत्र समैदीन निवासी मक्का मस्जिद के पास असालतपुर थाना टीलामोड़ गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
कब्जे से अवैध आतिशबाजी पटाखों से भरी 25 प्लास्टिक की बोरी व 5 कार्टन (कीमत लगभग 2.5 लाख रु0) बरामद ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
स्वॉट टीम ट्रान्स हिण्डन जोन व थाना टीला मोड़ पुलिस टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here