
पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी कल मेरठ आयेंगे
मेरठ। कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी क्रम में सोमवार को केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों को देखा। उनके साथ सांसद अरूण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी आदि सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।