
मेरठ। जिमखाना मैदान अपार चैंबर में रविवार को स्टार फन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर अकरम अब्बासी के द्वारा दिवाली उत्सव मनाया गया। जिसमें शहर के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
और अक्की म्यूजिक के डायरेक्टर आकाश गौतम न भी प्रोग्राम में शामिल होकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम में आए सभी सिंगरों में एक से एक बढ़कर अच्छे-अच्छे गाने व नगमे सुना कर आने वाले अतिथियों का मन मोह लिया। लोग गानों मदहोश होकर झूम उठे। बहुत ही सुंदर महफिल सजी और सभी झूमने लगे। तालिया की गडगडहाट से अपार चैंबर गूंजने लगा।
प्रोग्राम के चीफ गेस्ट अनिल शर्मा श्रीराम फूड्स वाले, भाजपा नेत्री उर्मिला गुप्ता, टीसी गौतम सिंगर, डॉक्टर शान सिंगर, शालू शर्मा मोदीपुरम सिंगर, वंदना सिंगर, नफीस सिंगर, लाइग अहमद सिंगर, शाहरुख आदि सैकड़ो की तादात में महिला पुरुष मौजूद रहे।
स्टार फैन आफ इंडिया के डायरेक्टर अकरम अब्बासी व टीसी गौतम के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला पहनकर वह मुममेंटो देकर सभी का स्वागत किया गया।