रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ मऊ । जनपद में एक अजीबोगरीब प्रकरण सामने आया है। एक युवक रात के अंधेरे में अपनी माशूका से मिलने उसके घर पहुंच कर प्रेम मिलाप कर रहा था। इस दौरान परिजनों ने दोनों को देख लिया। रात में ही दोनों की शादी कर दी गई। सुबह होने से पहले पुलिस के हस्तक्षेप से प्रेमी के साथ लड़की की विदाई भी हो गई। रात को रोमांस के मूड़ से आए प्रेमी के हुए 7 फेरे कुछ ही घंटो बाद विदा कर दी लड़की ।
मऊ जनपद में एक प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस के मूड़ से उसके घर पहुंच गया। और प्रेमीका के साथ प्रेम मिलाप करने लगे। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उन्हें प्रेम मिलाप करते देख लिया। परिजनों द्वारा प्रेमी को पकड़कर लड़की से 7 फेरे करा दिए। हनुमान मंदिर में वरमाला की रस्म अदा कराई। और लड़की को युवक के साथ रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार विष्णुकांत चौहान निवासी कुतुबपुर बीती रात अपनी प्रेमिका पूजा के घर में प्रेम मिलाप करते पकड़ लिया गया। परिवार ने रात को दोनों का विवाह ही करा दिया और दिन निकलने से पहले ही थाने में स्थानीय पुलिस की मध्यस्थता में दुल्हन को विदा भी कर दिया।