ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला विहार सपना वन में डीसीपी ग्रामीण के पेशगार सहित एक ही रात में 6 घरों में चोरी की वारदात लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चोरी
मोनू सिंह संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडोला विहार की सपना 1 कॉलोनी में डीसीपी के पेशगार सहित 6 घरों से लाखों रुपए की नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी। घटना के समय पेशगार ट्रेनिंग करने अलीगढ़ गए थे तथा उनकी पत्नी व बच्चे गांव गए हुए थे। इस संबंध में कांस्टेबल की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मंडोला विहार स्थित सपना 1 में डीसीपी ग्रामीण के पेशगार अशोक कुमार अपने परिवार सहित फ्लैट संख्या 29 / 13 में अपने परिवार सहित रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से अशोक कुमार मुख्य आरक्षी की ट्रेनिंग के लिए अलीगढ़ गए हुए है। इस दौरान उनकी पत्नी व बच्चे अपने गांव सिनौली चले गए। पड़ोसियों द्वारा 27 अक्टूबर को अशोक कुमार की पत्नी रीटा को सूचना दी गई कि तुम्हारे घर के ताले टूटे हुए हैं ,और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पाकर रीटा अपने आवास पर आई तो उसने देखा कि घर के दोनों तले टूटे हुए हैं। तथा अंदर का सामान बिखरा हुआ है बक्से व बैड भी खुले हुए थे। और उनमें रखें करीब 107000 रुपए गायब थे। जिनमें 50-50 हजार की दो गड्डी, 50- 50 के नोटों की 5100 सौ रुपए की एक माला वह 20-20 के नोटों की 2000 रुपए की एक माला थी। इस संबंध में पेशगार अशोक कुमार की पत्नी रीटा द्वारा ट्रॉनिका सिटी थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। इसके अलावा भी चोरों द्वारा अन्य पांच घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए गए । पता करने पर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सपना एनक्लेव के निवासियों ने बताया की इससे पूर्व में भी कॉलोनी में कई घरों में चोरों द्वारा लाखों रुपए की नगदी एवं सोने चांदी के लाखों रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में पीड़ित मकान मालिकों द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। पुलिस की इस कार्य प्रणाली से जहां कॉलोनी के निवासियों में आक्रोश है वहीं पुलिस के ढुलमुल रवैया के कारण चोरों के हौसले भी बुलंद हैं। चोर बेखौफ आए दिन कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों द्वारा कलोनी में बीते 1 महीने के दौरान कई घरों को निशाना बनाया जा चुका है। जिन घरों में चोरी हुई उनके मकान मलिक बाहर गए हुए हैं।