
मेरठ। बता दें कि गत 24 अक्टूबर को थाना सरूरपुर क्षेत्र के ग्राम गोटका के पास नहर किनारे जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब 50 वर्ष जिसके सिर पर गोली लगी हुई थी, बरमाद हुआ था। जिसकी पहचान मृतक मुरसलीन पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी। इस संबंध में थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सरधना के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला मय टीम एवं जनपद की स्वाट टीम प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त हत्या की घटना का मात्र 9 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तगण 1.मुजम्मिल पुत्र हामिद, 2.हारून उर्फ मुखिया पुत्र नूर मोहम्मद व 3. आस मौहम्मद पुत्र हामिद निवासीगण जोला बुढाना जिला मुजफ्फरनगर को थाना सरूरपुर क्षेत्र के हर्रा मोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर, मोटर साइकिल का क्लच का तार लगभग 03 फुट तथा मृतक मुरसलीन के एक जोडी चप्पल बरामद किया गया।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
1.मुजम्मिल पुत्र हामिद निवासी गांव जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर
2.हारुन उर्फ मुखिया पुत्र नूरमोहम्मद निवासी उपरोक्त।
3.आस मौहम्मद पुत्र हामिद निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक जिन्दा खोखा कारतूस 315 बोर
2.मोटरसाइकिल का क्लच का तार लगभग 03 फुट जो गोलनुमा मुडा है
3.मृतक की चप्पल
4.घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार नं0 एचआर 36वी 3562
*घटना का विवरणः-* दिनांक 24.10.2024 को समय करीब 14.45 बजे पर जरिये 112 सूचना प्राप्त होती है कि संजय गांधी पीजी कालेज सरूरपुर के सामने जाने वाले नहर पर करीब 700 मीटर आगे नहर की रोड के नीचे गन्ने के खेत की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 50 वर्ष का शव पडा है जिसके सिर में काफी चोट के निशान है। इस सूचना पर तुरंत थाना सरूरपुर पुलिस मौके पर पहंुचकर उक्त अज्ञात व्यक्ति को लेकर के सरदार बल्लभ भाई पटेल मेडिकल कालेज पहुचे जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि मृतक के सिर में गोली लगी गई है। मृतक द्वारा पहनी गई शर्ट पर टेलर का स्टीकर गोल्डन बुढाना लगा हुआ था। उक्त स्टीकर को तस्दीक कराने हेतु पुलिस को रवाना करके गोल्डन बुढाना टेलर से सम्पर्क किया गया तो टेलर द्वारा मृतक के शव की पहचान मुरसलीन उपरोक्त के रूप मे आंशिक रूप से की गई। शव की शिनाक्त हेतु पुनः थाना सरूरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा ग्राम जौला थाना बुढाना जाकर मुरसलीन के परिजनो से सम्पर्क किया गया तो परिजनो द्वारा शव की शिनाक्त मुरसलीन पुत्र मीर हसन उपरोक्त के रूप मे की गई। तत्पश्चात परिजन द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को देखा गया व शिनाक्त की गई तत्तपश्चात मृतक के पुत्र तासीन द्वारा थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस का नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना के क्रम मे नामजद अभि0गण 1. मुजम्मिल पुत्र हामिद, 2.हारून उर्फ मुखिया पुत्र नूर मोहम्मद, 3. आस मौहम्मद पुत्र हामिद निवासीगण जोला बुढाना जिला मुजफ्फरनगर को हर्रा मोड थाना सरूरपुर से दिनांक 24.10.2024 समय 23.45 बजे पर घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार न0 एचआर 36वी 3562 के साथ तथा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा .315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा 315 बोर मोटर साइकिल का क्लच का लोहे का तार लगभग 03 फुट तथा मृतक की चप्पल अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामद की गई। विधिक कार्यवाही कर अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*हत्या का कारण:-* मृतक मुरसलीन द्वारा अभियुक्तगण आस मोहम्मद व मुजम्मिल की 7 बीघा जमीन खरीदने हेतु पैसा दिया गया था जबकि अभियुक्तगण द्वारा जमीन दूसरे को बेच दी गई। उसके बाद से ही मृतक अपने पैसों को वापस मांग रहा था। इसी रंजिश के कारण अभियुक्तगण द्वारा मुरसलीन की हत्या कर दी गई थी।
*उपरोक्त घटना मात्र 09 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु थाना सरूरपुर पुलिस व एसओजी टीम को 25,000 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।*
*अभियुक्त आस मौहम्मद का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 313/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर
2.मु0अ0सं0 269/24 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस व बढौतरी धारा 3/25/27 शस्त्र अधि0
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.निरीक्षक श्री अरूण कुमार मिश्रा मय एसओजी टीम जनपद मेरठ
2.थाना प्रभारी सरूरपुर श्री अजय शुक्ला, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0यूटी कृष्ण कुमार, उ0नि0 यूटी विकास रावत, का0 विश्वदीप, का0 पुष्पेन्द्र, चालक सुभाष कुमार, उ0नि0यूटी सुभाष, उ0नि0 यूटी प्रमोद कुमार, उ0नि0यूटी अमित तोमर