प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार । लोनी। गत 21 अक्टूबर को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादिया द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त मौहम्मद जैद अंसारी पुत्र जहीर अंसारी निवासी गली नंबर 3 अल्फला मस्जिद के पास खुशहाल पार्क थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद द्वारा वादिया की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाना तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । मुखबिर की सूचना पर 24 अक्टूबर को को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त मौहम्मद जैद अंसारी पुत्र जहीर अंसारी निवासी गली नंबर 3 अल्फला मस्जिद के पास खुशहाल पार्क थाना ट्रोनिका सिटी को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं और पीड़िता एक ही मौहल्ले में रहते हैं । घर से बाहर आते जाते हमारी मुलकात होती रहती थी । हम बातचीत करने लगे और दिनांक 20 अक्टूबर को मैं पीड़िता को बहला फुसलाकर ले गया तथा शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिये थे । गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता – मौहम्मद जैद अंसारी पुत्र जहीर अंसारी निवासी गली नंबर 3 अल्फला मस्जिद के पास खुशहाल पार्क थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र करीब 20 वर्ष । आपराधिक इतिहास अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी पर 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ।