रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ हरियाणा। चरखी दादरी में 27 अगस्त को गोमांस खाने के शक में गौ रक्षकों की भीड़ ने प्रवासी मज़दूर साबिर मलिक को पीटकर मौत की नींद सुला दिया था। अब उस मांस की लैब रिपोर्ट आई है। लैब रिपोर्ट के अनुसार मीट गाय का नहीं था। बल्कि जांच में वह मीट भैंस का पाया गया। वीडियो के आधार पर 8 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिये गए थे।
- 27 अगस्त को लोगों की भीड़ ने साबिर मलिक दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा मांस जांच के लिए लैब भेजा। अब लैब की रिपोर्ट आने पर पता चला है कि जिसके लिए एक व्यक्ति की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या की गई वह गाय का मांस ही नहीं था।