रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़
दो साल पहले प्रेम विवाह किया लेकिन फिर शराब से इतना प्रेम हो गया की शराब पीने का विरोध करने पर जिस पत्नी के साथ परिवार व समाज के विरोध को नजर अंदाज कर साथ जीने मरने की कसमें खाई थी उसी को मौत के घाट उतार दिया।
बिजनौर। शराब पीकर ससुराल गए युवक ने अपनी पत्नि को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। गांव अगरी निवासी 22 साल की दिव्यांशी ने इनामपुरा निवासी गौरव के साथ 2 साल पूर्व अपनी मर्जी से समाज व परिवार के विरोध को नजर अंदाज कर प्रेम विवाह किया था। दोनों ने लव मैरिज से पूर्व साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। प्रेम विवाह के 2 वर्ष बाद दिव्यांशी व गौरव में मतभेद हो गए। इसके चलते कुछ दिन से दिव्यांशी अपने मायके में रह रही थी। रात 9 बजे नशे में धुत्त गौरव उसके घर पहुंचा। शराब पीने को लेकर दिव्यांशी व गौरव के बीच कहां सुनी हुई। दिव्यांशी ने शराब पीने को लेकर उसे भला बुरा कहा। लेकिन गौरव दिव्यांशी के प्रेम को भूलकर शराब से इतना प्रेम कर बैठा कि शराब का विरोध करने पर उसने प्रेमिका से पत्नी बनी दिव्यांशी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। लेकिन विचारणीय बात यह है कि जिस लड़की के प्रेम में आरोपी गौरव अपने परिवार व समाज से भी टकरा गया। और सबके विरोध को नजरअंदाज करते हुए अपनी प्रेमिका दिव्यांशी से प्रेम विवाह किया। दो साल में ही प्रेम का सारा नशा उतर गया और शराब के नशे से प्रेम हो गया। शराब के लिए जिसको अपनी जान से भी जायदा चाहता था। इस पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आखर प्रेम के नशे पर शराब का नशा भारी पड़ा।