वित्तीय अनियमिताओं की शिकायत में लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी रह चुकी कुमारी शालिनी गुप्ता को शासन ने प्रथम दृष्टया ठहराया दोषी, शालिनी गुप्ता के विरुद्ध शासकीय क्षति और वित्तीय अनियमत्ताओं के संबंध में की गई थी शिकायतें
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़ वित्तीय अनियमिताओं की शिकायत में लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी रह चुकी कुमारी शालिनी गुप्ता को शासन ने प्रथम दृष्टया ठहराया दोषी। शालिनी गुप्ता के विरुद्ध शासकीय क्षति और वित्तीय अनियमत्ताओं के संबंध में की गई थी शिकायतें लोनी खोड़ा वह गजरौला में अधिशासी अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं तैनात प्रथम दृष्टया दोषी करार देने के बाद भी गौतम बुद्ध नगर की दादरी नगर पालिका परिषद में किया गया है तैनात। लोनी। नगर पालिका परिषद में लंबे समय तक ई ओ के पद पर आसीन रहते विशेष चर्चाओं में रही कुमारी शालिनी गुप्ता द्वारा पद पर रहते हुए की गई वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गाजियाबाद के लोनी स्थित डी 1/13 इंद्रापुरी निवासी और मैसर्स यश एंटरप्राइजेज नामक फर्म के ऑनर श्री खेमराज कसाना सहित अन्य बहुत से लोगों द्वारा शिकायतें की गई थीं। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोनी, कुमारी शालिनी गुप्ता के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में शासन द्वारा जांच कराने की जिम्मेदारी मंडल आयुक्त मेरठ को सौंपी गई थी। मेरठ मंडल आयुक्त द्वारा जांच हेतु एक समिति गठित की गई थी। लेकिन जब 4 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट को खुलासा नहीं किया गया तो शिकायतकर्ताओं ने खतौली विधायक मदन भैया को इस संबंध में अवगत कराया तब खतौली विधायक मदन भैया द्वारा मई 2023 के विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में प्रश्न पूछकर रिपोर्ट की जानकारी चाही। तदानुसार नगर विकास मंत्री ऐ के शर्मा द्वारा मदन भैया विधायक को लिखित पत्र के जरिए अवगत कराया गया है कि “सुश्री शालिनी गुप्ता तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गजरौला (अमरोहा), संप्रति अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, दादरी (गौतमबुद्ध नगर) के विरुद्ध *नगर पालिका परिषद लोनी जनपद गाजियाबाद के कार्यकाल में बरती गई अनियमितताओं के संबंध में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।* निदेशालय के कार्यालय आदेश दिनांक 13.06 2024 के द्वारा विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए उक्त विभागीय कार्यवाही की जांच हेतु उपनिदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री द्वारा मदन भैया विधायक खतौली के नाम प्रेषित पत्र में लिखा है कि सुश्री शालिनी गुप्ता अधिशासी अधिकारी को वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2024- 25 में निदेशालय के दिनांक 30 6.2024 द्वारा नगर पालिका परिषद गजरौला जनपद अमरोहा से नगर पालिका परिषद दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए तैनात किया गया है।