
अंकुर विहार थाना प्रभारी रामगोपाल ने की कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ समन्वय बैठक/
पवित्र सावन माह में लगने वाले कांवड़ शिविरों में सतर्कता बरतने जैसे सम्बंधित कार्य एवं सभी शिवभक्त कांवड़ियों के लिए जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के हेतू थाना अंकुर विहार लोनी प्रभारी द्वारा एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी। जिसमे अंकुर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ समन्वय वार्ता कर कहा कि सभी शिविरों में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए। किसी भी आपात कालीन स्थिति में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क करें। प्रशासन आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा। प्रभारी ने थाने के अंतर्गत आने वाली सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ शिविरों का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी कांवड़िये को कोई समस्या नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वंय प्रतिदिन समय – समय पर कांवड़ शिविरों का निरीक्षण करेंगे। बैठक मे मौजूद रहे रवि धामा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओबीसी गाज़ियाबाद ने कहा कि सभी काँवड़ शिविर आयोजक आपस में एक समन्वय बनाकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करे। उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। आने वाली 2 तारीख को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है जिसमे सभी शिवभक्त भगवान देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस बैठक में खन्ना नगर चौकी इंचार्ज यश चौधरी, डाबर तालाब चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र अधाना, डी एल एफ चौकी इंचार्ज नरेन्द्र कुमार, लोनी नगरपालिका परिषद के पार्षद प्रवीण भाटी, भाजपा नेता गौरव कसाना, अनिल उपाध्याय सहित दर्जनों शिवभक्त उपस्थित रहे।