नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी / जन वाणी न्यूज़ ऑनर किलिंग के डर से प्रेम विवाह के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचा नव दंपति मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के गांव भगवानपुर के निवासी प्रेम विवाह करने वाले एक नव दंपति ने परिजनों से ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। दंपति का कहना है कि प्रेम विवाह के बाद हत्या की धमकी दे रहे हैं परिजन। गांव में आने पर दी जा रही हत्या की धमकी। नव दंपति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।