जालिम पति द्वारा दिए जख्मों को लेकर एसएसपी दरबार पहुंची विवाहित, आरोपी पति ने दोस्त से जबरन बनवाया अवैध संबंध एसएसपी से मांगा न्याय

0
38
    नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी  /जन वाणी न्यूज़।                                      जालिम पति द्वारा दिए जख्मों को लेकर एसएसपी दरबार पहुंची विवाहित, आरोपी पति ने दोस्त से जबरन बनवाया अवैध संबंध एसएसपी से मांगा न्याय।
मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने जालिम पति के जख्मों को लेकर सोमवार को अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। विवाहिता ने आरोपी पति द्वारा जख्मों को दिखाते हुए उसके जुल्मों की दास्तान सुनाई और एसएसपी से न्याय मांग कर कार्यवाही की मांग की है। विवाहिता के शरीर पर गंभीर जख्म देखकर एसएसपी ने आरोपी पति व उसके दोस्त के खिलाफ सख्त थाना पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया है।
इंचौली के गांव कुनकुरा की रहने वाली रेखा पुत्री ओमवीर की शादी टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मलयाना के रहने वाले जीतू के साथ 5 साल पहले संपन्न हुई थी। विवाहिता ने बताया की शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा कुछ दिन बाद ही उसके पति जीतू और परिवार के लोगों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। आरोपी विवाहिता से पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। विवाहिता ने रुपए लाने से इनकार किया तो आरोपी के पति ने उसे पर जुल्म ढाने शुरू कर दिए। विवाहिता का आरोप है कि 11 अक्टूबर को उसका पति जीतू अपने एक दोस्त को लेकर घर पहुंचा और उसे एक कमरे में बंधक बनाते हुए उसके साथ दोनों ने अवैध ओर अप्राकृतिक संबंध बनाए विवाहित आने जब आरोपी पति व उसके दोस्त का विरोध किया तो आरोपी पति ने उसे जीवन भर याद रखने वाले जख्म दे डाले। विवाहिता ने बताया कि आरोपी पति और उसके दोस्त ने उसके नाजुक अंगों को काटने के बाद उसकी बल्ले से इतनी पिटाई की की उसका पूरा शरीर जख्म से भर गया। विवाहित जालिम पति की कैद से छूटकर किसी तरह अपने मायके पहुंची। और उसके जुल्मों की दास्तान अपने परिवार वालों को सुनाई जिसके बाद परिवार के लोग उसे टीपी नगर थाना लेकर पहुंचे आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को अपनी दास्तान सुनाई और विवाहिता के शरीर पर मौजूद जख्मों को दिखाया इसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here